सु प्रभात मोटिवेशन - संदीपमाहेस्वरी Morning Motivation By Sandeep Maheshwari

 What is the morning time of brahmarakshas

good morning motivation message

Good morning by sandeep maheshwari / morning motivation 

सु प्रभात मोटिवेशन - संदीपमाहेस्वरी


मै अपने पूरे दिल से आज के ईश दिन का स्वागत करता हूँ - आज का ये दिन मेरे ईश अनेवाली ज़िंदगी का पहला दिन है 

और मुझे पूरा यकीन है की यह दिन मेरे ज़िंदगी के सबसे अच्छे दिनो में से एक है आज मै बहुत खुस हूँ 

क्यूकी मुझे पूरा विश्वास है की आज ऐसा कुछ जरूर होगा जो आज से पहले कभी नहीं हुआ 


आज मै कुछ नया सीखूँगा कुछ नया देखुंगा कुछ नया सुनुंगा कुछ नया सोचुंगा और कुछ नया बनूँगा आज मै बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ 


अतीत में मुझसे जाने अनजाने जो भी गलतिया हुई या मेरे साथ जो कुछ भी गलत हुआ उसके लिए मै खुद को और दुशरों को पूरी तरहा से माफ करता हूँ 


मेरा ध्यान गुजरे हुए कल पर नहीं बल्कि आने वाले पल पर है आज मुझे जो कुछ भी करना है उषके बारे में मैंने अच्छे से सोच लिया है और अपने हर लक्ष्य को पाने के लिए मै पूरी तरहा से तैयार हूँ 


मेरा मन बिल्कुलसांत है और मेरा ध्यान पूरी तरह से अपने लक्ष्य पर केन्द्रित है...... मेरी सोच बहुत ही सकारात्मक है मेरा यह मानना है की मेरे साथ में जो कुछ भी होता है वो । अच्छे के लिए होता है मेरी ज़िंदगी में जो भी मुश्किलें हैं उनको मुश्किलों की तरहा नहीं बल्कि एक अवसर की तरह देखता हूँ 

खूद को आगे बढ़ाने का अवसर खूद को जानने का अवसर 

खूद को अंदर से और सक्ति साली बनाने का अवसर 


आज जो भी चुनौतियाँ मेरे सामने आने वाली है उसका सामना करने के लिए मै पूरी तरह से तैयार हूँ 

मुझे  अपनी ज़िंदगी से बहुत प्यार है 

                                                मेरा सरीर अंदर से पूरी तरह से स्वस्थ है  

और मेरी बुद्धी किसी भी परिस्थिति में सही फैसले लेने के लिया पूरी तरह से सक्क्षम है  


मेरा मन आनंद से भरा है और मै हमेसा खुस रहता हूँ और हस्ता खेलता रहता हूँ ये ज़िंदगी मेरे लिया एक खेल के जैसा है और मै इस खेल का पक्का खिलाड़ी हूँ 


मुझे हार से या जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता मेरा सिर्फ एक मकसद है ''  की ज़िंदगी के इस खेल में मुझे खुदकों इस काबिल बनाना है की दुनिया की जितनी भी खुसियाँ है ..... वो खुद चल कर मेरे पास आए । 


आज जो कुछ भी मेरे पास है और जो लोग भी मेरे साथ है उन सब के लिए मै अपने पूरे दिल से सुक्र गुजार हूँ 

मुझे किसी भी प्रकार की कोई भी कमी नहीं है . मुझे खुद की काबिलियत पर पूरा भरोसा है '' 


पूरे ब्रह्मांड में सारी सकतीय ..मेरे साथ है और मेरे अंदर ऊर्जा का पूरा का पूरा भंडार है अब चाहे कुछ भी हो जाए ,,, मुझे आगे बढ्ने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती . मेरे लिया कुछ भी नामुमकिन नहीं है 

सबकुछ मुमकिन हैं जो भी मै सोच सकता हूँ वो सब मै कर सकता हूँ ............ 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Best Hindi Motivational Status And Quotes In Hindi

Best hindi motivational thotes life quotes in hindi status

बेस्ट हिन्दी मोटिवेशन - संदीप महेस्वरी बदल जाओ वक्त के साथ या खुद बदल जाओ Life change best motivation in hindi by - sandeep maheshwari