बेस्ट हिन्दी मोटिवेशन - संदीप महेस्वरी बदल जाओ वक्त के साथ या खुद बदल जाओ Life change best motivation in hindi by - sandeep maheshwari


Life change bedt motivation in hindi by - sandeep maheshwari
respect your self

 बेस्ट हिन्दी मोटिवेशन - संदीप महेस्वरी बदल जाओ वक्त के साथ या खुद बदल जाओ 

Life change best motivation in hindi by - sandeep maheshwari


मजबूरीयों  को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो एक दिन अपने नाम का भी सोर आएगा 

लोगों का वक्त आता है अपना दौर आएगा मुश्किल जरूर है .. मगर ठहरा नहीं हूँ मै

मंज़िल से ज़रा कह दो की अभी पहुंचा नहीं हूँ मै 


अभी तो अशली उड़ान बाकी है अभी तो अशली  इम्तेहान बाकी है अभी तो लंगा है मैंने समुद्र को 

अभी पूरा आसमान बाकी है 


मंजिल उन्हे नहीं मिलती जिनके ख्वाब बड़े होते है-मंजिल उन्हे मिलती है जो ज़िद पर अड़े होते है 


Life quotes hindi


मै जीता नहीं हूँ अबतक पर हार नहीं मनी है हर हाल में लक्ष्य को पाऊँगा अब मैंने यह ठान ली है 

मुस्किलें बहुत मिलेंगी रास्ता भटकाने के लिए लेकिन संकल्प एक ही काफी है 

मंजिल को पाने के लिए 


मंजिल उनही को मिलती है जिनके इरादे में जान होती है सिर्फ पंख से कुछ नहीं होता 

हौसलों से उड़ान होती है कामयाबी एक दिन में नहीं मिलती !

मगर यह ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है 


डर और खौफ सब तेरे ही अंदर है खुद के बनाए पिंजरे से बाहर निकल ..

तू भी एक सिकंदर है '

जो सोर मचाते है भीड़ में वो भीड़ बनकर रहजते हैं 

वो ही पते हैं ज़िंदगी में कामयाबी जो खामोसी से अपना काम करजाते हैं 


डर मुझे भी लगा फासला देखकर पर मै बढ़ता गया रास्ता देखकर खुदबखुद आती गई. 

मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर ,


एक बात जनलो आज का दर्द कल की जीत है - जीतने का असली मज़ा तब है 

जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हों 


मेहनत इतनी करो की किस्मत भी बोल उठे की ये तेरा किस्मत नहीं तेरा हक़ है 

सपनों में क्यू खोये हुये हो ..

तुम सोने के लिए नहीं इतिहास रचने के लिए पैदा हुए हो  

भरोसा क्या करना गैरों पर जब चलना है अपने पैरों पर 


मैं क्यो बनू किसी और के जैसा जमाने में जब कोइ नहीं मेरे जैसा 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Best Hindi Motivational Status And Quotes In Hindi

Best hindi motivational thotes life quotes in hindi status