Best Motivational Quotes About Failure
Best Motivational Quotes About Failure
असफलता तभी मिलती है जब हम
उद्देस्य सिद्धान्त ,और आदर्शों को भूल जाते हैं ॥
असफल होने पर हर मत मानो बस ये सोचो
जो चीज आसानी से मिलता है वो आसानी से छूट भी जाता है ॥
असफलता एक घटिया सिक्षक है यह लोगों को ये सोचने के लिए
मजबूर कर देता है की वे कुच्छ नहीं कर सकते ॥
जो गलत गलत हो सकता है उससे डरना बंद करो और जो सही
हो सकता है, उसके बारे में उत्साहित होना सुरू करो ॥
एक राजा की तरह सोचो एक राजा असफल होने से कभी दर्ता नहीं है
विफलता महानता के लिए एक और कदम है ॥
हार मानना मन की स्थिति है, हर को वास्तविकता के रूप में स्वीकार
किए जाने तक कोई भी कभी हार नहीं मानता है ॥
हमारी सबसे बड़ी महिमा कभी भी गिरने में नहीं है
लेकिन हर बार गिरने पर बढ़ती है ॥
किसी चीज में असफल हुए बिना जीवन असंभव है,
जबतक की आप सावधानी से नहीं जीते हैं की आप
साथ ही साथ नहीं रहेंगे जिस स्थिति में आप विफल हो जाते हैं ॥
सफलता आपके उत्साह को खोये बिना असफलता से
विफलता की ओर जा रही है ॥
हम असफलताओं को लंबे समय तक क्यो दुख देते हैं
फिर हम जीत का जस्न मानते हैं ॥
असफलता सड़क का अंत नहीं है यह एक बड़ा लाल झण्डा है
जो आपको गलत तरीके से कहरहा है ॥
जो चीज आपको अच्छी तरह से पता है उसके प्रति ईमानदार
न होना जीवन की सबसे बड़ी विफलता है ॥
लाख मुसीबतों के बाद बार बार असफल होने पर भी
अपनी उत्साह न खोना ही सबसे बड़ी सफलता है
सफलता अंत नहीं है और असफलता घटक भी नहीं है
जीवन में लगे रहने का साहस ही मायने रखता है ॥
सफलता से पहले की गई तयारी पर निर्भर हैं
बिना ऐसी तयारी के असफलता सुनिश्चित है ॥
विफलता जैसे कोई चीज ही नहीं ये बस परिणाम है
की अपने कार्य के प्रति आप कितना सक्षम हैं ॥
मय स्वीक्सर कर सकता हूँ अपनी असफलता को
हर कोई विफल होता है अपने जीवन मे किसी न किसी चीज में
लेकिन प्रयास ना करना स्वीकार नहीं करता ॥
जीवन में सफल होने के लिए सफलता की इच्छा
असफलता के डर से अधिक होना चाहिए ॥
असफलता में मैं यकीन नहीं करता यदि आपने
आपका पूरा समय दिया है तो असफल हाभि नहीं ही सकते ॥
अधिकतर महान हस्तियों ने अपनी सफलता
अपनी सबसे बड़ी असफलता के एक कदम आगे के सफर पे तय किया है ॥
हर असफलता के साथ मेरी प्रतिस्ट्ठा और बढ़ जाती है ॥
यदि लक्ष्य को पाने के लिए हार की कोई संभावना
ना हो तो वैसी जीत का कोई अर्थ नहीं है ॥
स्वयं पर विश्वास ना करना ही मनुष्य की असफलता
का सबसे बड़ा कारण है ॥
मेरा मानना यह है की सफलता का कोई नियम नहीं है
आप सफलता से बहुत कुछ सीख सकते हैं ॥
असफल वो व्यक्ति है जिसने गलती तो की
लेकिन वो उस अनुभव का लाभ नहीं पाया ॥
जायदा सफलता असफलता की ठोकरों से उपजती है ॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें