Motivational Status For Whatsapp In Hindi
28 Inspirational Motivational Quotes To Inspire You To Greatness
Motivational Status For Whatsapp In Hindi
याद रखना जिस भी लक्ष्य को आप
लगातार अपने दिमाग में रखते हैं
उसे आप जरूर पा सकते हैं ॥
मजबूरियां देर रात तक जगाती है
और जिम्मेदारियाँ सुबह जल्दी उठा देती है ॥
ज्ञानी वो नहीं जो स्कूल टॉप करते हैं
ज्ञानी वो होते हैं जो जिन्दगी में टॉप करते हैं ॥
अगर कोई आपको इगनोर करे तो उनसे दूर
हो जाओ क्योकी रिश्ते अपनी जगह है और
सेल्फ रिस्पेक्ट अपनी जगह ॥
मै सब जानता हूँ यही सोच इंसान को
कुएं का मेढक बना देती है ॥
यकीन मानो रब दूसरा दरवाजा खोले बिना
पहला दरवाजा कभी बंद नहीं करता ॥
जिन्दगी में इतने काबिल बनो की आप जहां
चाहते हो वहीं आपका रिश्ता हो जाये ॥
गलत आरोपों को लेकर चिंता न करें बल्कि
उनका सम्मान करें - याद रखिए समय का
ग्रहण तो सूरज और चाँद भी लगाते हैं ॥
स्वाद छोड़ दो तो शरीर को लाभ है और
विवाद छोड़ दो तो सम्बन्धों को और व्यर्थ की
चिंता छोड़ दो तो पूरे जीवन को लाभ है ॥
समझदार वो व्यक्ति नहीं जो ईंट का जवाब
पत्थर से देता है बल्कि समझदार वो होता है
जो फेंकी हुई ईट से आसिया बना लेता है ॥
जिसे अकेले रो कर चुप होना और अपना दर्द
छुपाना आता है वो इंसान आज की दुनिया में
सबसे ताकतवर है ॥
कभी ये मत सोचो कि आप अकेले हो
बल्कि ये सोचो कि आप अकेले ही काफी हो ॥
जिद्दी बनना सीखो क्यूकी कोई भी इंसान
एक रात में सफल नहीं होता है ॥
हिम्मत मत खोना अभी बहुत ऊपर जाना है
जिन्हों ने कहा था तेरे बस का नहीं अब उनको
भी करके दिखाना है ॥
तजुर्बों ने शेर को खामोस रहना सिखाया है
क्यो कि दहाड़ कर नहीं किया जाता ॥
आखों पे नींद बहोत है पर सोना नहीं है
यही समय है कुछ करने का मेरे दोस्त
इसे खोना नहीं है ॥
बुद्धिमान चुप रहते हैं, समझदार बोलते हैं,
और मूर्ख लोग बहेस करते हैं ॥
जिन्दगी में अगर आगे बढ़ना है तो बहरे बन जाओ
क्योकि लोग वही बोलेंगे जिससे आपका मनोबल
कम होगा ॥
महत्व हमेसा ही खुद को जादा देना क्योकि
अगर दूसरों को दोगे तो आत्मसम्मान खो दोगे ॥
खुल जाएंगे सभी रास्ते तू रुकावट से तो लड़
सब होगा हंसिल तू पहले जिद पर तो अड़ ॥
काम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता और ,
मेहनत से बड़ा कोई कर्म नहीं होता
खुशियों के लिए साधन कि नहीं बल्कि
संतोष कि ज़रूरत होती है ॥
किस्मत कि बातें छोड़ो जब मेहनत का सिक्का
उछलता है तब Head भी तुम्हारा और Tail भी
तुम्हारा होता है ॥
कुछ वक्त रुकना पड़े रुक जाना मंजूर है
लेकिन खेल तो बड़ा ही खेलेंगे ॥
जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारे हारने का
इंतजार कर रहे हैं ॥
याद रखना दूसरों से उम्मीद रखोगे तो
हार जाओगे उम्मीद खुद से रखोगे तो
हारी हुई बाजी भी जीत जाओगे ॥
हमेसा टूटने का मतलब खत्म हो जाना नहीं होता
कभी-कभी टूटने से जिन्दगी भी सुरू होती है
कभी मायूस मत होना क्यूकी जिन्दगी कहीं से
भी अचानक अच्छा मोड ला सकती है ॥
More Shayari, Status and Motivational Quotes :-
What's App motivational status
Motivational quotes in hindi
Thoughts in hindi
Unique quotes
Whatsapp status in hindi
New latest motivational quotes in hindi
Motivational thoughts in hindi
Motivational quotes about success
Sandeep maheshwari motivational quotes
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें